रायपुर । राज्य में इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बस्तर संभाग में कल हुए अचानक बारिश से बस्तरवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है, दूसरी ओर राज्य के मैदानी इलाकों में अभी भी आसमान से आग बरस रहा है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के मैदानी भाग में अभी भी अधिकतम तापमान का आंकड़ा 45 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस लिहाजा से राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, राजनांदगांव, दुर्ग जैसे इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी निकट भविष्य में भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं है। हालांकि राज्य के एक-दो स्थानों में अब राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान की मानें तो राज्य में लू के हालात बने रहेंगे तो वहीं एक या दो स्थानों पर 50 से 60 किमी की गति से तेज हवाएं चलने तथा हल्की बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं। दूसरी ओर राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान का आंकड़ा अब 45 डिग्री को पार कर गया है। इसके अलावा न्यायधानी बिलासपुर पूरे राज्य में सर्वाधिक गर्म रहने वाले शहरों में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। मौसम विभाग की माने तो 29-30 मई से राज्य के कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। इस दौरान राज्य में कुछेक स्थानों पर तेज अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी अथवा हल्की बारिश होगी। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम का मिजाज शुष्क बना रहेगा।