Site icon Navpradesh

Wasp Fly : ततैया कांटने पर करे ये उपाए, जल्द मिलेगी राहत…

Wasp Fly: do these measures, on wasting, soon relief,

Wasp Fly

ततैया मक्कखी काटने पर विष का उपचार

ततैया (Wasp Fly) के दंश स्थान पर छोटी पीपर पानी के साथ घिसकर लगाने से तुरन्त आराम होता है ततैया (बर्र, भंवरा, बरसाती कीट अथवा जहरीले कीड़े) के डंक पर तारपीन का तेल लगाने से दर्द कम होकर आराम मिलता है।

पीले ततैया (yellow Wasp Fly) कम जहरीले होते हैं। काले, बड़े सिर वाले तथा बिन्दु वाले बहुत तेज जहर वाले होते हैं। काले बर्बर भंवरे और बिच्छू के काटने पर काली तुलसी (Tulsi) के पत्तों को पीसकर जल में मिलाकर पीने से जलन, दर्द व सूजन दूर होती है। काटे हुए स्थान पर तुरंत मिट्टी का तेल लगाएं, जलन शांत हो जाएगी।

note : यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें

Exit mobile version