Site icon Navpradesh

War Of Words On Tribal Day : PCC चीफ बैज को BJP विधायक बृजमोहन ने दिया करारा जवाब

Brijmohan's Taunt On Congress's Meeting :

Brijmohan's Taunt On Congress's Meeting :

0 बैज ने कहा ; BJP आदिवासियों को मारकर नक्सलियों का कपड़े पहना देती थी

0 बृजमोहन बोले ; कांग्रेस सरकार के दौरान आदिवासियों की हत्या कौन करवाया

रायपुर/नवप्रदेश। War Of Words On Tribal Day : विश्व आदिवासी दिवस के दिन भी आदिवासियों के नाम पर कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बस्तर में आदिवासियों को मारकर नक्सली वर्दी पहना दी जाती थी। इसके जवाब में बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान आदिवासियों की हत्या का जिममेदार कौन था कांग्रेस यह भी बताये।

राजीव भवन में हुए विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा था कि, बस्तर में आदिवासियों को मारकर नक्सलियों का कपड़े पहना देते थे। बीजेपी के राज में आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ है। इसी मुद्दे पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, नए नए प्रदेश अध्यक्ष बने है…कुछ भी कहते रहते हैं।

कांग्रेस सरकार के वक्त 500 से ज्यादा आदिवासी मरे गए

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में 500 से ज्यादा आदिवासियों की हत्या नक्सलियों ने की है। भाजपा कार्यकर्ताओं को भी मारा गया, साथ ही हमारे पुलिस के जवान भी मारे जाते हैं। इन सब के लिए कौन जिम्मेदार है ? साथ ही कहा कि, कांग्रेस ने आदिवासियों के क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया।

Exit mobile version