-CG corona vaccine: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया प्रदेश में आ चुकी है 1.41 लाख डोज़
दुर्ग। CG corona vaccine: जिले में 1 मई से शुरू किए गए 18 प्लस आयु वर्ग के टीकाकरण के बाद 11622 लोगों को दूसरी डोज़ का इंतज़ार है। अब तक जिले में 18 से 45 आयु वर्ग के 91865 को टीके का प्रथम डोज़ लगाया जा चुका है, जिसमें 80243 लोगों को कोविशील्ड और 11622 लोगों को कोवेक्सीन लगाई गई है।
कोविशील्ड (CG corona vaccine) के दो डोज़ में समयांतराल बढ़ा दी गई है लेकिन कोवेक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने 28 से 42 दिन के बीच का समय तय है। 1 मई को टीका लगाने वालों के लिए 36 दिन बाद भी अब तक टीके की खेप नहीं आई है जिससे लोग भटक रहे हैं। समय सीमा के भीतर दूसरा डोज़ न लगने से पहला डोज़ भी बेअसर होने का खतरा है।
इस विषय को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से चर्चा करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया। वोरा ने कहा कि जिले में 3645 अंत्योदय, 3640 बीपीएल, 158 फ्रंट लाइन वर्कर और 4179 एपीएल वर्ग के लोगों को कोवैक्सिन का टीका लगाया गया है। ऐसे लोगों को समय पर दूसरी डोज़ लगाना जरूरी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक वोरा को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार इस संबंध में प्रयास कर रही है, जिसके फलस्वरूप 1.41 लाख डोज़ की खेप 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के दूसरे चरण हेतु आ गई है। इन टीकों को शीघ्र ही सभी जिलों में भेजकर कोवैक्सीन टीकाकरण शुरू कराया जाएगा।
वोरा ने जिला टीकाकरण (CG corona vaccine) अधिकारी दिव्या श्रीवास्तव से वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी। टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग का टीकाकरण जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चालू है। 18 से 45 आयु वर्ग के लिए अब तक 7860 कोविशील्ड के टीके की पहली डोज़ के लिए उपलब्ध है।