Site icon Navpradesh

व्यापम ने ली TET20 परीक्षा, अभ्यर्थियों ने दिखाई खासी रूचि….

Vyapam took TET20 exam, candidates showed great interest….

TET20

रायपुर/राजनांदगांव/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET20 का आयोजन आज रविवार को दो पालियों में किया गया था। प्रथम पाली में कक्षा एक से पांचवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए और दूसरे पाली में कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्यापन पात्रता के लिए परीक्षा ली गई है।

व्यापम के सलाहकार डॉ प्रदीप चौबे ने कहा कि आयोजित परीक्षाएं प्रदेश के सभी जिलों में शांतिपूर्वक समाप्त हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में 531 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें 170150 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। TET20 के प्रथम पाली में 65.64 प्रतिशत और दूसरी पाली में 67.54 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई है।

राजनांदगांव में अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह

राजनांदगांव के समन्वय केन्द्र शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में व्यापमं द्वारा आयोजित टीईटी-20 परीक्षा के प्रथम पाली में 31 परीक्षा केन्द्रों में 7699 परीक्षार्थी वहीं द्वितीय पाली में 6562 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा समन्वयक प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि परीक्षा में परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन की पाबंदी थी। परीक्षा केन्द्रों में कोविड-19 के मानकों पालन अनिवार्य रूप से किया गया।

TET20 अभ्यर्थियों के जिलेवार आंकड़े –

Exit mobile version