Site icon Navpradesh

पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए VYAPAM ने बढाए केंद्र, जानिए कहां बनाये गए हैं केंद्र….

VYAPAM has increased the centers for the supervisor recruitment exam, know where the centers have been set up....

VYAPAM

रायपुर/नवप्रदेश। VYAPAM : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती 2021 (MBS21) एवं परिसीमित सीधी परीक्षा (MBS21) परीक्षा 23 जनवरी, रविवार को आयोजित की जाएगी।

इसके तहत प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक 158 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक 18 परीक्षा केन्द्रों (VYAPAM) में होगी।

200 पदों पर महिला कर्मियों की यह भर्ती कोरोना संकट के बीच हो रही है। परीक्षार्थियों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने कवायद तेज की है। परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस बीच कोरोना संक्रमित आवेदक को भी परीक्षा देने की अनुमति दे दी है।

इसके लिए 16 जिलों के मुख्यालय में कुल 941 केंद्र बनाए गए हैं। व्यापमं की ओर से कहा गया है, परीक्षा के लिए कुछ जिलों में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कई परीक्षा केन्द्र शहरी सीमा से काफी दूर हैं।

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर रायपुर को नोडल अधिकारी एवं के.एस.पटले, डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला कार्यालय रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा (VYAPAM) के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निर्देशो का पालन करना अनिवार्य होगा।

पहली पाली में केंद्र

23 जनवरी को पहली पाली में कुल 839 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें बिलासपुर में 193, रायपुर में 158, दुर्ग में 113 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं अम्बिकापुर में 71, बैकुण्ठपुर में 15, दंतेवाड़ा में 6, धमतरी में 25, जगदलपुर में 35, जांजगीर में 28, जशपुर में 10, कांकेर में 24, कवर्धा में 17, कोरबा में 30, महासमुंद में 32, रायगढ़ में 51 और राजनांदगांव में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

दूसरी पाली में परीक्षा केंद्र

दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 102 केन्द्र बनाए गए हैं। इसके लिए रायपुर में 18, बिलासपुर में 16, अम्बिकापुर में 9, बैकुण्ठपुर में 3 और दंतेवाड़ा में 2 केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा धमतरी में 2, दुर्ग में 10, जगदलपुर में 10, जांजगीर में 4, जशपुर में 3, कांकेर में 3, कबीरधाम में 3, कोरबा में 4, महासमुंद में 4, रायगढ़ में 8केंद्र निर्धारित हैं।

Exit mobile version