नारायणपुर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे इस अभियान के तहत ( Voter List Revision ) कार्य को लगातार गति मिल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीमें और बीएलओ जंगलों एवं पहाड़ी पगडंडियों के बीच बसे दुर्गम इलाकों तक पहुंचकर मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया को निरंतर अंजाम दे रहे हैं। लक्ष्य स्पष्ट है—कोई भी पात्र मतदाता लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित न रहे।
जिले में वर्तमान में कुल 92,637 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 77.25 प्रतिशत गणना पत्रक का डिजिटाइजेशन अब तक पूरा किया जा चुका है। प्रशासनिक टीमें त्रुटिरहित अद्यतन सुनिश्चित करने के लिए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलत जानकारी सुधारने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के कार्य में पूरी जिम्मेदारी से जुटी हैं। यह ( Narayanpur Election Update ) प्रक्रिया जिले में पारदर्शिता बढ़ाने का मजबूत प्रयास है।
बीएलओ समरूलाल यादव की प्रेरक कहानी
दुर्गम ग्राम गट्टाकाल का एक अत्यंत प्रेरणादायक उदाहरण सामने आया है। मतदान केंद्र क्रमांक 09 के बीएलओ समरूलाल यादव को पुनरीक्षण कार्य के दौरान पहाड़ी पगडंडियों पर मीलों पैदल चलना पड़ा। कई बार उन्हें बिना पुल वाले नदी–नालों को पार करना पड़ा, फिर भी उन्होंने लगातार घर–घर पहुंचकर मतदाताओं का सत्यापन किया।
इस मतदान केंद्र के 360 मतदाताओं में से 262 का पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 98 मतदाताओं का कार्य भी तेजी से जारी है। उनका कहना है कि कठिन रास्ते भी उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रेरणा से नहीं रोक पाते। यह ( BLO Field Work ) निर्वाचन व्यवस्था के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।
20 बीएलओ ने किया शत–प्रतिशत कार्य पूर्ण
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के 20 बीएलओ अपने–अपने क्षेत्रों में 100 प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य पूरा कर चुके हैं। उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली के लिए उन्हें कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। दुर्गम वन क्षेत्रों व पहाड़ी इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को जोड़ने का यह सतत प्रयास प्रशासन की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह विशेष अभियान ( Special Summary Revision ) के सफल क्रियान्वयन का प्रतीक बनता जा रहा है।

