Site icon Navpradesh

Vivek Tankha : विवेक तन्खा की प्रेस कांफ्रेस पर भाजपा का पलटवार, जब चौकीदार चोर है चिल्लाते थे तब कहां थे तन्खा

Vivek Tankha,

रायपुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा (Vivek Tankha) की पत्रकार वार्ता पर भाजपा सांसद सुनील सोनी ने पलटवार करते हुए कहा है कि जब राहुल गांधी चौकीदार चोर है, चिल्लाते थे, तब तनखा कहां थे?

कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए न कभी विपक्ष का सम्मान किया और न ही विपक्ष में रहते हुए सत्ता और प्रधानमंत्री का सम्मान करती है। सांसद सोनी ने कहा जब गांधी परिवार नेशनल हेराल्ड घोटाला (Vivek Tankha) कर रहा था,

तब विवेक तनखा ने उसे क्यों नहीं रोका? अब गांधी परिवार को नोटिस मिला तो कांटा चुभ गया। कानून अपना काम कर रहा है। भाजपा कभी किसी का अपमान नहीं करती।

कांग्रेस ने सत्ता में रहते हमेशा विपक्ष का दमन किया है। जो कांग्रेस अपने ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान करती रही हो, उससे विपरीत विचारधारा के प्रधानमंत्री के सम्मान की अपेक्षा ही (Vivek Tankha) व्यर्थ है।

प्रधानमंत्री देश का प्रधानमंत्री होता है, राहुल गांधी प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते और उनसे उपकृत होकर विवेक तनखा मान सम्मान पर व्याख्यान दे रहे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नोटिस का जवाब दें। संवैधानिक व्यवस्था और प्रक्रिया का सम्मान करें।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version