Vivad Se Vishwas : स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ के 3265 विवाद के मामले खत्म हो रहे हैं
रायपुर/नवप्रदेश। Vivad Se Vishwas : प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मप्र-छग आरके पालीवाल ने छत्तीसगढ़ के करदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये लोग विवाद (Vivad Se Vishwas) तथा मुकदमेबाजी में विश्वास नहीं रखते। पालीवाल ने मंगलवार को करीब साल भर पहले लाई गई विवाद से विश्वास योजना की जानकारी देते हुए यह बात कही।
उन्होंने बताया कि विवाद से विश्वास स्कीम के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर अब 28 फरवरी कर दिया गया है। आगे कहा कि विवाद से विश्वास स्कीम का लाभ लेने में मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की स्थिति राष्ट्रीय औसत से भी आगे हैं। उन्होंने बताया इस स्कीम का राष्ट्रीय औसत 25 फीसदी है, जबकि मप्र छग का 30 फीसदी। छत्तीसगढ़ के लिए खुशी की बात यह भी है यह मध्य प्रदेश से भी आगे हैं।
छत्तीसगढ़ में कुल 8087 कर संबंधी विवाद थे। इनमें से अब इस स्कीम के तहत 3265 खत्म हो रहे हैं। इन आंकड़ोंं से यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि छत्तीसगढ़ के करदाता विवाद और मुकदमेबाजी में विश्वास नहीं रखते। बकौल पालीवाल दोनों राज्यों कुल 36 हजार विवादों में से अब तक 10532 मामले सेटलमेंट के लिए आए हैं।