राज्य में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना
अनुसूचित क्षेत्र के विकासखंड में होगी वनोपज प्रसंस्करण केन्द्रों की स्थापना
गौरेला पेंड्रा के जनप्रतिनिधियों की भी कई मांगे को दी स्वीकृति
विश्व आदिवसी दिवस पर सीएम निवास कार्यालय में हुआ भव्य पारंपरिक आयोजन
रायपुर/नवप्रदेश। विश्व आदिवासी दिवस (vishwa adivasi divas) पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने वनवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने राज्य में इंदिरा वनवासी मितान योजना (indira van mitan yojana) प्रारंभ करने का ऐलान किया।
रविवार को विश्व आदिवासी दिवस (vishwa adivasi divas) के मौके पर सीएम निवास कार्यालय में आदिवासी परंपरा के अनुरूप भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में आदिवासी संस्कृति की छटा देखने को मिली। मंत्रिमंडल के कई मंत्री मांदर की थाप पर थिरके। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई सौगातें भी दीं।
याेजना के तहत 10 हजार गांवों में गठित होंगे युवाओं के समूह
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। इस मौके पर उन्होंने आदिवासी बहुल गौरेला पेंड्रा जिले को कई सौगातें दीं तो वहीं राज्य में वनवासियों की खुशहाली और वनांचल के गांवों को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से इंदिरा वन मितान योजना (indira van mitan yojana) शुरू किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के आदिवासी अंचल के दस हजार गांव में युवाओं के समूह गठित कर उनके माध्यम से वन आधारित समस्त आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
इन समूहों के माध्यम से वनवासियों के स्वरोजगार और उनकी समृद्धि के नए द्वारा खुलेंगे। इस योजना के तहत समूहों के माध्यम से वनोपज की खरीदी, उसका प्रसंस्करण एवं मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। राज्य के प्रत्येक आदिवासी विकासखण्डों में वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना किए जाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। समूह के माध्यम से लोगों के लिए स्व-रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे। वनोपजों की मार्केटिंग की व्यवस्था के साथ अनुसूचित क्षेत्रों के प्रत्येक विकासखण्ड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। एक यूनिट की अनुमानित लागत लगभग 10 लाख रूपए होगी।
प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 8 करोड़ 50 लाख
अनुसूचित क्षेत्रों के 85 विकासखण्ड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना के लिए 8 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि प्राधिकरण मद से उपलब्ध कराई जाएगी। वनों में इमारती लकड़ी की बजाए फलदार और वनौषधियों के पौधे लगाए जाएंगे। जिससे वनवासियों की आय बढ़ सके।
आदिवासी समाज हित के सभी पहुलुओं पर विचार जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस (vishwa adivasi divas) के अवसर पर हमें आदिवासी समाज के हित के सभी पहलुओं पर समग्रता से विचार करना चाहिए। उन्होंने आदिवासी समाज के प्रत्येक सदस्य और संगठन से अपील की कि वे अपने अधिकारों और विकास के अवसरों के बारे में मुखर हो। छत्तीसगढ़ सरकार सदैव आपके साथ है।
मंत्री लखमा व टेकाम ने जताया सीएम का आभार
इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा एवं मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासियों के हितों का ध्यान रखा है, उनका मान-सम्मान बढ़ाया है। मंत्रीद्वय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने तथा उसे विश्व पटल पर लाने की सराहनीय पहल मुख्यमंत्री ने की है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर वनांचल क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दी गई सौगातों के लिए उनका आभार जताया।
मांग करते गए जनप्रतिनिधि, सीएम देते रहे स्वीकृति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। उन्होंने नव-गठित अनुविभाग मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस की नियुक्ति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिले की आठ प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु 42 करोड़ रुपए तथा 16 मौजूदा सड़कों के संधारण हेतु 9 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति दी। उन्होंने जिले में दो इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ 90 लाख रूपए की 11 नई सड़कों के निर्माण की भी स्वीकृति दी।
बघेल ने जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर विगत चार वर्षों से लंबित पेन्ड्रा बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने, पेन्ड्रा-बसंतपुर-बिलासपुर मार्ग, मरवाही-सिवनी मार्ग का निर्माण करने की स्वीकृति भी दी। मुख्यमंत्री बघेल ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में पूर्णकालिक महिला एवं बाल विकास अधिकारी की नियुक्ति की स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने जिले की एनीमिक महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत गर्म पौष्टिक आहार प्रदान करने की स्वीकृति दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाप, एम्बुलेंस की भी स्वीकृति प्रदान की।
मां दंतेश्वरी की आराधना से शुरुआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर विश्व आदिवासी दिवस (vishwa adivasi divas) के कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम निवास में उपस्थित मंत्रियों, संसदीय सचिवों और जनप्रतिनिधियों ने बूढ़ादेव और आंगादेव की पूजा-अर्चना की।