Site icon Navpradesh

Vishnu Deo Sai News : राज्य पुलिस अधिकारियों को मिला सम्मान…मुख्यमंत्री से की भेंट, वेतनमान बढ़ोतरी पर जताया आभार…

State police officers honored

Vishnu Deo Sai News

रायपुर, 15 जुलाई| Vishnu Deo Sai News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से  विधानसभा स्थित कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर मंत्रिपरिषद की बैठक में वर्ष 2005 से 2009 बैच तक के अर्हकारी सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अधिकारियों को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान प्रदान किए जाने के निर्णय हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 11 जुलाई 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के समुचित प्रबंधन हेतु 30 सांख्येतर पदों का सृजन करते हुए वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया (Vishnu Deo Sai news)गया। यह निर्णय उन अधिकारियों के लिए लिया गया है जिन्होंने सेवा में निर्धारित अर्हता अवधि पूर्ण कर ली है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लखन पटले,  कीर्तन राठौर,  अनंत साहू, डॉ. संगीता माहेलकर एवं मती प्रज्ञा मेश्राम उपस्थित थीं।

Exit mobile version