Site icon Navpradesh

Vishnu Deo Sai Fellowship : छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीक में उड़ान…हर माह 50,000 स्टाइपेंड और फुल स्कॉलरशिप…

Vishnu Deo Sai Fellowship

Vishnu Deo Sai Fellowship

Vishnu Deo Sai Fellowship : छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी शिक्षा और इनोवेशन को नई उड़ान देने के लिए ‘मुख्यमंत्री आईटी फेलोशिप कार्यक्रम’ की औपचारिक शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह योजना राज्य के होनहार तकनीकी युवाओं के लिए वैश्विक प्रतिस्पर्धा का द्वार खोलने जा रही है।

हर महीने 50,000 की फेलोशिप, पूरी ट्यूशन फीस सरकार देगी

इस फेलोशिप(Vishnu Deo Sai Fellowship) के तहत चयनित युवाओं को हर महीने 50,000 की छात्रवृत्ति मिलेगी।

साथ ही उनका पूरा ट्यूशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।

फेलोशिप प्राप्तकर्ता छात्र नवा रायपुर स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-NR) में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस जैसे भविष्यगामी विषयों में M.Tech की पढ़ाई करेंगे।

क्या-क्या मिलेगा इस फेलोशिप में?

AI, Cloud Computing, Data Analytics, HealthTech, EduTech जैसे अत्याधुनिक विषयों में प्रशिक्षण

सरकारी प्रोजेक्ट्स पर लाइव वर्किंग का मौका – जैसे e-Governance, Revenue Systems

रिसर्च, इनोवेशन और इंडस्ट्री-इंटीग्रेटेड लर्निंग पर खास जोर

डिजिटल इंडिया मिशन और नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप कोर्स स्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय(Vishnu Deo Sai Fellowship) ने इस पहल को “डिजिटल युग में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य” बनाने की दिशा में “एक मजबूत और ऐतिहासिक कदम” बताया। “हमारे युवाओं में अपार ऊर्जा, प्रतिभा और नवाचार की क्षमता है। यह फेलोशिप उन्हें एक वैश्विक मंच देगी।”

Exit mobile version