नई दिल्ली/ए.। विराट कोहली (virat kohli affected with dinesh kartik wife) पर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल (deepika pallikal) का ऐसा जादू चला कि विराट अब एक काम पहले से ज्यादा मेहनत से लगे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (virat kohli affected with dinesh kartik wife) अपनी फिटनेस के लिए भी काफी जाने जाते हैं।
लेकिन उनकी िफटनेस के राज के पीछ दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल (deepika pallikal) है। स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के फिटनेस व उनके द्वारा किए जाने वाले एक्सरसाइस से विराट कोहली इतने प्रेरित हुए कि वे भी अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान देने लगे। इस बात का खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व प्रशिक्षक शंकर बसु ने किया है।
शंकर बसु ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में बताया कि विराट हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं, लेकिन उन्हें और फिट रहने के लिए दीपिका पल्लीकल ने प्रेरित किया। शंकर बसु ने बताया कि आईपीएल की शुरुआत के दाे तीन संस्करणों में हम गर्मी में प्रशिक्षण दिया करते थे। इसी दौरान विराट ने दीपिका पल्लीकल को एक्सरसाइस करते देखा। जिससे विराट को काफी प्रेरणा मिली। दीपिका से मिली प्रेरणा से विराट कोहली अब अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।