कांकेर/नवप्रदेश। Viral Video : एक आंगनबाड़ी सहायिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। गांववालों के व्हाट्सएप ग्रुप में आंगनबाड़ी सहायिका का वीडियो देख गांववाले हैरत में पड़ गये।
गलती से खुद ने ही किया वायरल
वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद गांव में हंगामा मच गया। गांववालों ने इस मामले में पंचायत बुलायी, तो सहायिका ने कहा कि गलती से ये वीडियो वायरल हो गया। यह गलती से उसने गांव की ही महिलाओं के एक ग्रुप में पोस्ट कर दिया था। वीडियो को तत्काल डिलीट भी किया, पर वह वायरल हो गया।
शिकायत लेकर महिलाएं पहुंची SDM के पास
मामला कांकेर के भानुप्रतापपुर के भैसमुंडी गांव का है। आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर एक महिला पदस्थ है, गांववाले के पूछताछ में महिला ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने ही अपना अश्लील वीडियो बनाया था, जो धोखे से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद महिलाएं भानुप्रतापपुर में SDM व महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के पास पहुंच गईं और आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त करने की मांग की है।
महिला ने कहा कि उस अश्लील वीडियो (Viral Video) को उसने तत्काल उसने डिलीट भी किया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था। इधर इस मामले में आंगनबाड़ी सहायिका के खिलाफ जांच की मांग शुरू हो गयी है। गांव के लोगों का कहना है कि इस तरह से वीडियो से गांव की छवि खराब हुई है, वहीं बच्चे को आंगनबाड़ी में भेजने से लोग कतराने लगे हैं।