Site icon Navpradesh

Viral Video Of DSP : डीएसपी हुए अपनी पत्नी से परेशान, कहा – रेप की धमकी देकर की शादी, अब करती है परिवार और मुझे टॉर्चर

रामगढ़, नवप्रदेश। झारखंड के एक पुलिस अधिकारी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये पुलिस अफसर अपनी बीवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर (Viral Video Of DSP) आ रहे हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि उनकी पत्नी किस तरह उन्हे और उनके परिवार को मानसिक प्रताड़ना दे रही है।

रामगढ़ के डीएसपी किशोर रजक ने 3 सितंबर को एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में किशोर रजक ने नाखून से बने निशान को दिखाया। उन्होंने कहा कि पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने उन्हें घायल कर दिया और फिर घर से भाग (Viral Video Of DSP) गई। हालांकि, पत्नी वर्षा श्रीवास्तव इन तमाम आरोपों को खारिज करती हैं। वर्षा श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी कोर्ट मैरेज हुई थी, इसलिए रेप की धमकी देकर शादी करने का आरोप झूठ है।

वीडियो शेयर करते हुए SDPO किशोर रजक ने लिखा- पत्नी ने मुझपर अनगिनत बार हमले किए हैं। पत्नी के क्रुर, हिंसक व्यवहार से बच्चा उससे नफरत करता है। उसको देखने भर से चिल्लाने लगता है. मेरे ना रहने पर मजबूरी में उसको रहना पड़ता (Viral Video Of DSP) है।

पोस्ट के आखिर में SDPO किशोर रजक ने लिखा- मेरे रहते बच्चा किसी भी कीमत पर अपनी मां के पास नहीं जाएगा. बच्चा, मां को देखते ही मेरी तरफ भागता है, रोता है, चिल्लाता है. पुलिस, न्यायलय, सामाजिक संस्थाएं, महिला संस्थाएं जो भी चाहें, इसकी परीक्षा कर सकता है.

वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए SDPO किशोर रजक ने बताया कि इस मामले में पत्नी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. उन्होंने लिखा- दिनांक 03/09/22 को पत्नी ने अचानक मुझपर हिंसक हमला किया और मुझे लहूलुहान कर दी और घर से भाग गई जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है.

पोस्ट में SDPO किशोर रजक ने बताया- पत्नी के भागने के बाद मुझपर उल्टा मारपीट का आरोप ना लगे इसलिए मैंने बंगले के तीनों दरवाजे अंदर से बन्द कर दिया और सभी दरवाजा तब खोला जब एक DSP, एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अधिकारी आवास में पहुंचे. पत्नी ने भी तीन लाइव वीडियो बनाए जिसमें वह मुझे दरवाजा खोलने के लिए बोल रही थी.
 
SDPO किशोर ने आगे लिखा- इसके उपरांत उक्त सभी अधिकारी आवास में ही मौजूद थे और पूछताछ जारी थी कि पत्नी अचानक आवास से गायब हो गई. बाद में पता चला कि पत्नी मुझपर मारपीट का आरोप लगाते हुए रामगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है. आज दो दिन बाद कुछ घंटे पहले पता चला कि पत्नी ने मेरे ही खिलाफ रामगढ़ महिला थाना में 498a का केस उसी दिन दर्ज करवा दिया है. यही नहीं केस में मेरे दो भाई और अज्ञात पर भी केस कर दिया गया है.

Exit mobile version