मांड्या, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां ने अपने बेटे को कोबरा से बचा लिया। दिल दहला देने वाली ये घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद (Viral Video In Karnataka) हो गई। बताया जा रहा है कि मां बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए जा रही थी।
मामला कर्नाटक के मांड्या का है। यहां एक घर के बाहर काफी लंबा सांप रेंगते हुए निकल रहा था। इसी बीच अंदर से मां अपने बेटे को लेकर निकली। बच्चा आगे आगे जा रहा था। तभी बच्चे ने रेंगते हुए कोबरा पर गलती से पैर रख दिया।
कोबरा तुरंत फन फैलाकर खड़ा हो गया। इससे पहले कि वह बच्चे पर हमला करता, तुरंत मां ने बेटे को खींच लिया। अगर जरा-सी भी देर होती तो कोबरा बच्चे को नुकसान पहुंचा (Viral Video In Karnataka) सकता था।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोग मां की सूझ-बूझ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
हाल ही में ऐसी ही मिलती जुलती घटना महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आई थी। यहां एक मां अपनी तीन साल की बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई थी और उसके जबड़े से बच्ची को छुड़ा लिया था। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर के आंगन में बैठकर खाना खा रही थी।
तभी अचानक से उस पर तेंदुए ने हमला (Viral Video In Karnataka) कर दिया और घसीटकर ले जाने लगा। अपनी बच्ची को तेंदुए के जबड़े में देख कर मां के होश उड़ गए। उसने बिना देरी किए डंडा उठाया और तेंदुए के पीछे भागी। फिर उस पर डंडे से वार किया। डंडे का एक वार तेंदुए के मुंह पर पड़ते ही उसने बच्ची को छोड़ दिया।
वह फिर से हमला करने ही वाला था कि बच्ची की मां ने उस पर डंडे से लगातार कई वार कर दिए, जिसके बाद वह वहां से भाग गया। इस हमले में बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई।