Site icon Navpradesh

Viral Video : सरकारी अस्पताल में हो रहा मरीज का इलाज मोबाइल की फ्लैश लाइट से, देखिए वीडियो

Viral Video,

हजारीबाग, नवप्रदेश। झारखंड के हजारीबाग जिले से अस्पताल का एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया (Viral Video) है। जहां अस्पताल के एक वार्ड में मरीज का इलाज मोबाइल की फ्लैश लाइट से किया जा रहा है।

इस मामले का वीडियो तुरंत वायरल (Viral Video) हो गया। जिसके बाद इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया।

इस मामले के बारे में जब अस्पताल प्रशासन से बात की गई तो अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार किया है कि मरीज का मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में इलाज किया जा रहा था। अस्पताल प्रशासन ने इसे झूठा (Viral Video) करार दिया।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के सचिव रंजन चौधरी ने इस वीडियो को शूट किया, जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि मरीज का बिजली कटौती में इलाज किया जा रहा है और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। चौधरी ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन को सूचना देने के बावजूद बिजली बहाल नहीं की गई। 

गौरतलब है कि जिले के कटकमसांडी प्रखंड के अरघुसाई गांव का 24 वर्षीय सागर कुमार राणा बृहस्पतिवार शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया था।

उसे एचएमसीएच लाया गया और उसी रात इलाज के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीज का ईसीजी कराने का निर्देश दिया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मरीज का ईसीजी कराने का निर्देश दिया। इस दौरान अस्पताल की बिजली गुल हो गई। 

Exit mobile version