Site icon Navpradesh

Viral Photo Of Sonu : तारक महता की सोनू की फोटो हो रही वायरल, पीछे 2 शख्स कर रहे गंदी हरकत, ये है इन दोनों की सच्चाई

Viral Photo Of Sonu,

मुंबई, नवप्रदेश। लोगों का पसंदीदा और मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ को लोग खूब पसंद करते हैं। दर्शकों ने शो के बच्चों को बचपन से बड़ा होते देखा है। शो का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली यानी पुरानी ‘​​सोनू’ को लोग बहुत प्यार करते (Viral Photo Of Sonu) हैं।

अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। लोग फोटो को देखने के बाद सोच में पड़ गए कि आखिर बैकग्राउंड में दिख रहा शख्स है  (Viral Photo Of Sonu) कौन। अब लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये शख्स कौन है।

एक्ट्रेस निधि भानुशाली के को-एक्टर कुश, जो गोली का किरदार निभाते हैं, उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं। ये सभी तस्वीरें निधि भानुशाली की हैं। उनका ये इंस्टाग्राम पोस्ट कई सालों पुराना है।

तीन साल पहले निधि भानुशाली के जन्मदिन पर ये तस्वीरें पोस्ट की गई (Viral Photo Of Sonu) थीं। आठ तस्वीरों के कलेक्शन में से तीसरी तस्वीर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही थी। लोग फोटो देखने के बाद सवाल कर रहे थे कि बैकग्राउंड में कौन है और क्या कर रहा है।

कई लोगों को लगा कि बैकग्राउंड में दिख रहे लोग किस कर रहे हैं, जिसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई फैंस ऐसे भी हैं, जिन्होंने पीछे दिख रहे शख्स को पहचान लिया है।

वैसे कई लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं गोली यानी कुश ही हैं। कई लोगों ने कमेंट में लिखा भी है, ‘गोली बेटा मस्ती नहीं।’ वहीं कई लोगों ने साफ लिख दिया है, ‘ये तो गोली है।’

वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने तो गोली का ब्रेसलेट तक पहचान लिया है। अब असल में ये कौन है इसका किसी को पता नहीं, क्योंकि न तो कुश ने इसका खुलासा किया है और न ही निधि ने ऐसे में लोग सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं क्योंकि पीछे दिख रहे शख्स का चेहरा तो जरा भी नजर नहीं आ रहा है। वैसे बैकग्राउंड में दिख रहे लोग लिपटे नजर आ रहे हैं।

कुश और निधि के फैंस तस्वीर को देखकर उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर तीसरी तस्वीर में क्या हो रहा है। फैंस ही नहीं शो के डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा भी दोनों से यही सवाल पूछ रही हैं।

याद दिला दें, प्रिया आहूजा ने ही रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाया है। प्रिया आहूजा ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तीसरी तस्वीर….लोग जानना चाहते हैं कुश, बता दो कि आखिर कौन है वो।’

Exit mobile version