बिलासपुर, 16 मई| Viral MMS Suicide Case : एक ओर जहां सोशल मीडिया आज के रिश्तों में संवाद का ज़रिया बन चुका है, वहीं कुछ मामलों में यह संवेदनहीनता और अपराध का माध्यम भी बनता जा रहा है। कोनी थाना क्षेत्र में सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने डिजिटल निजता, रिश्तों में विश्वास और सोशल मीडिया के दुरुपयोग जैसे कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डिजिटल विश्वासघात से आत्महत्या तक
22 वर्षीय संदीप पांडे का एक 21 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध था। रिश्ते में विश्वास की जगह शक ने जब दस्तक दी, तो संदीप ने गुप्त रूप से बनाए गए न्यूड वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर (Viral MMS Suicide Case)दिया। जब लड़की ने इसका केस दर्ज कराया, तो कुछ ही घंटों बाद संदीप ने आत्महत्या कर ली।
झूठा शक, भारी कीमत
पुलिस के अनुसार, जब युवती ने संदीप से बातचीत बंद कर दी, तो उसे संदेह हुआ कि उसका किसी और से संबंध है। इस भ्रम ने उसे एक भयानक कदम उठाने के लिए उकसाया—पहले वीडियो वायरल किया, फिर फांसी लगाकर जान दे दी।
क्या बोले अधिकारी?
पुलिस का कहना है कि संदीप ने आखिरी बार प्रेमिका से बात कराने की मांग की थी। इनकार मिलने पर उसने आत्महत्या की धमकी दी, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया (Viral MMS Suicide Case)गया। कुछ देर बाद ही संदीप ने घर के पीछे एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब आईटी एक्ट और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
यह सिर्फ एक हादसा नहीं, एक चेतावनी है
यह मामला महज एक प्रेम कहानी का दुखद अंत नहीं, बल्कि निजता की हत्या, कानून की अनदेखी और रिश्तों की गिरती समझदारी का आईना है। एक वीडियो ने दो जिंदगियों को तबाह कर दिया—एक अब जीवित नहीं, दूसरी मानसिक रूप से बिखर चुकी है।