ब्रिटेन, नवप्रदेश। एक शख्स ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया और बेसब्री से अपने खाने का इंतजार करने लगा। उसे भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसके साथ एक ऐसी घटना होने वाली है
जिसके बारे में जानकर वो आग बबूला हो जाएगा। ये मामला Deliveroo कंपनी से जुड़ा हुआ (Viral Chat) है। आइए जानते हैं क्या माजरा है…
दरअसल डिलीवरी बॉय और कस्टमर के बीच हुई बातचीत हर किसी को हैरान करके रख रही है। ‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये किस्सा ब्रिटेन का है। फूड ऑर्डर करने वाले शख्स का नाम लियाम बैगनॉल बताया जा रहा (Viral Chat) है। पूरा मामला जानने से पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चैट को देख लें…
डिलीवरी बॉय शख्स को सॉरी लिखकर भेजता है। इसपर शख्स पूछता है क्या हुआ तो डिलीवरी बॉय जवाब देते हुए बताता है कि खाना बहुत टेस्टी था इसलिए उसने इसे खा लिया, आप इसकी कंप्लेंट कंपनी से कर सकते हैं।
लाजमी है कस्टमर को डिलीवरी बॉय की इस हरकत पर काफी गुस्सा आया और उसने कहा कि तुम एक बुरे आदमी हो। इसके जवाब में डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसे फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि कंपनी ने डिलीवरी बॉय की इस हरकत पर माफी मांगी (Viral Chat) है।
दोनों के बीच हुई चैट का ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कंपनी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शख्स को मामले पर रोशनी डालने के लिए धन्यवाद किया। इस मामले के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए कंपनी ने शख्स को उसका नंबर मैसेज करने के लिए कहा है।