-
10 किलो का जिंदा बम बरामद
-
मौके पर बम किया डिफ्यूज, पुलिस को पहले ही मिली थी साजिश की खबर
दंतेवाड़ा। जिले के दंतेवाड़ा-फरसपाल dantewada faraspal मार्ग पर गुरुवार को 10 किलो का जिंदा बम bomb जवानों ने बरामद कर नष्ट कर दिया। फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने की साजिश से नक्सलियों ने पूरनतरई नाले के नजदीक इस बम को प्लांट plant किया था। फरसपाल थाने से थानेदार साहू और 111 बटालियन के जवान सर्चिंग में निकले थे। तभी बम bomb का तार जंगलों में दिखाई दिया। अधिकारियों को सूचना देकर बीडीएस दल बुलाया गया। मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव व एसडीओपी गवर्णा भी पहुंच गये। जिसके बाद बम bomb को डिफ्यूज कर दिया गया। इस दौरान आधे घंटे तक दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही बंद थी। एसपी पल्लव ने बताया कि 4 वर्दीधारी नक्सली पूरनतरई से फरार हुए थे। इलाका दंतेवाड़ा से पास होने के कारण हमको लगा की नक्सली इस जगह कोई साजिश रच सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी हमारे पास मुखबीर से सूचना मिली थी कि फरसपाल और चोलनार सड़क पर नक्सली आईडी प्लांट plant कर सकते हैं।