Site icon Navpradesh

एसपी के पास पहुंचे ग्रामीणों ने नक्सलियों का सहयोग न करने लिया संकल्प

सुकमा । सुकमा sukma जिले के अंदरूनी इलाकों में पुलिस द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रमो का प्रभाव अब देखने को मिल रहा है फुलबगड़ी थानाक्षेत्र के पोंगाभेज्जी के ग्रामीणों में पहली बार नक्सलियो naxli के खिलाफ एक जुटता तब देखने को मिली जब सरपँच के साथ 30 से 40 ग्रामीण सुकमा sukma के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे इतना ही नही ग्रामीण आपने साथ गाँव के 3 युवक मड़कम राम , पुनेम गंगा ,पोडियम हिड़मा जो नक्सली संगठन में मिलिशिया के लिए काम कर रहे थे उन्हें भी पुलिस के समक्ष जल्द पेश करने का आश्वासन दिया ।
इसके अलावा इन ग्रामीणों ने भविष्य में नक्सलियों के लिए काम न करने सहयोग न करने का वादा करते हुए आने वाले दिनों में गंब के अन्य नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को भी पुलिस के समक्ष पेश करने का आश्वासन दिया । एसपी शलभ सिन्हा ने नक्सलवाद से होने वाले नुकसान के बारे में ग्रामीणों को बताते हुए गांव की समस्या पर ग्रामीणों से चर्चा की वहीं समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया ।

 

Exit mobile version