हरदोई, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में बच्चा चोरी की घटना दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। जिसके बाद लोगों में इतना ज्यादा आक्रोश है कि ग्रामीणों ने मंगलवार को एक अनजान व्यक्ति को सरकारी नल से बांधकर पीटने (Villagers Beat Man) लगे। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली और पुलिस ने युवक को गांव वालों के चंगुल से मुक्त कराया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला हरदोई जिले के कोतवाली देहात इलाके के इटौली गांव का है, जहां एक युवक की बच्चा चोरी के शक में बेरहमी से पिटा (Villagers Beat Man) की गई।
दरअसल, कोतवाली टड़ियावां के मोहकमपुर गांव का रहने वाला विपिन नाम का युवक अपने गांव से कुछ दूरी पर स्थित इटौली गांव की ओर जा रहा था। लिहाजा, गांव वालों ने अनजान व्यक्ति को देखकर पहले उससे पूछताछ की।
जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई और लोगों ने उसे सरकारी नल में रस्सी से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई (Villagers Beat Man) की।
इस मामले को लेकर एसएसपी अनिल कुमार ने बताया कि यह थाना कोतवाली (देहात) का मामला है, एक 25 साल का युवक जिसका नाम विपिन है वो एक गांव से आ रहा था। वहां पर दूसरे गांव के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की।
अधिकारी ने कहा, पुलिस को जैसे सूचना मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और उसे व्यक्ति को भीड़ से बचाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जो भी लोग इस तरह किसी के साथ मारपीट करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।