Site icon Navpradesh

Vigilance Raid : तेज तर्रार AIG के घर विजिलेंस की रेड…ये छापा क्यों…नहीं बताई टीम

Vigilance Raid : Vigilance raid at the house of fast paced AIG ... why this raid ... did not tell the team

Vigilance Raid

मोहाली/नवप्रदेश। Vigilance Raid : विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने गुरुवार सुबह एआईजी आशीष कपूर के मोहाली सेक्टर 88 स्थित घर पर दबिश दी। विजिलेंस टीम में करीब 14 लोग थे। टीम ने 4 घंटे तक घर की जांच की। इसके बाद टीम वहां से निकल गई। टीम ने किसी भी तरह से बात करने से मना कर दिया। वहीं एआईजी ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस कुछ शिकायतों को लेकर एआईजी की जांच कर रही है। इसी कड़ी में टीम गुरुवार सुबह उनके घर पहुंची थी। यह घर उन्होंने कुछ समय पहले ही बनाया है। इसकी लोकेशन काफी अहम है। टीम ने घर की प्रत्येक चीज की पैमाइश की। गेट से लेकर छत तक गई। करीब 10 बजे टीमें गाड़ी में बैठ कर रवाना हो गई। 

एआईजी आशीष कपूर पंजाब (Vigilance Raid) के तेज तर्रार पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। हालांकि उनके साथ विवाद भी चलते रहते हैं। वह एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं और इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीत चुके हैं। मोहाली में भी उन्होंने काफी समय तक अपनी सेवाएं दी हैं।

Exit mobile version