Site icon Navpradesh

Vidya Balan ने कोरोना वारियर्स को दिये 1000… लोगों से कहा…

vidya balan, corona warriors, ppe kit, donate, navpradesh,

vidya balan

मुंबई/नवप्रदेश। विद्या बालन (vidya balan) ने कोरोना वारियर्स (corona warriors) को 1000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (ppe kit) किट डोनेट (donate) किया है। कोरोना वायरस से लड़ाई में पूरा देश जुटा हुआ है।

बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। विद्या बालन (vidya balan) ने इस लड़ाई के एक अहम हथियार पीपीई किट (ppe kit) कोरोना योद्धाओं (corona warriors) को दान (donate) करने का ऐलान किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि वो इसके लिए आगे आएं।

कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी

विद्या ने इस अपील का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह 1000 पीपीई डॉक्टरों, नर्सेज और वॉर्ड ब्वॉय के लिए दान कर रही हैं। कोविड 19 से लड़ाई में यही लोग पहली पंक्ति में खड़े हैं और सीधे तौर पर मरीजों के संपर्क में आते हैं।

यदि किसी एक मेडिकल स्टाफ को संक्रमण होता है तो कम से कम 8-12 लोग 2-3 हफ्तों के लिए क्वारंटाइन में भेज दिये जाते हैं। इसी वजह से कई अस्पतालों में स्टाफ की कमी हो गयी है। विद्या ने नागरिकों का पीपीई किट्स खऱीदने के लिए फंड जुटाने में मदद करने का आह्वान किया है।

देश में लगातार पांव पसार रहा संक्रमण

बता दें कि कोरोना संक्रमण लगातार देश में अपने पांव पसार रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार हो गई है। हालांकि देश इस बीमार को मात देकर सुधरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 5525 लोग लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

Exit mobile version