Site icon Navpradesh

Vidhansabha Election 2023: कांग्रेस ने बनाई रणनीति, 10 हजार नेता पहुंचेंगे बूथ में, युवाओं को भी मिली जिम्मेदारी..

Vidhansabha Election 2023: Congress made a strategy, 10 thousand leaders will reach the booth, youth also got responsibility

Vidhansabha Election 2023

सीएम ने कहा इस बार 75 पार का लक्ष्य

रायपुर/नवप्रदेश/हेमन्त धोटे। Vidhansabha Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति बना ली है। वहीं कांग्रेस अपने पिछले 2018 के चुनावी फॉर्मूले को अपनाकर कुछ नए बिन्दू जोड़कर प्रचार प्रसार करने की तैयारी में है। वहीं प्रदेश में लगातार भरोसे का सम्मेलन, बूथ मैनजमेंट और कार्यकर्ताओं के साथ बैठके हो रही है। इसी के साथ युवाओं को भी प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जा रहा है।

प्रदेश के सभी जिलों और संभागों में कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।पिछले चुनाव की रणनीति इतनी मजबूत थी कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बना ली थी। वहीं अब पिछले फार्मूले में 10 हजार नेता प्रदेश के 28 हजार बूथ में पहुंचेंगे। इसी के साथ प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को भी जिम्मदारी दी जा रही है।

ऐसे तैयार हो रही रणनीति

जून से शुरू हुआ विधानसभाओं में प्रशिक्षण

प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत प्रदेश में जून से ही कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर भेज दिया है। जिसके तहत अब विधानसभा वार ब्लॉक, जोन, सेक्टर, कमेटी के अध्यक्ष, कमेटी के पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधि से लेकर निगम, मंडल, बोर्ड आयोग के नियुक्त पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। अब यह कार्यकर्ताओं के साथ अपना समन्वय बनाकर प्रदेश सरकार के लिए प्रचार प्रसार करेंगे।

यूथ विंग को मिली जिम्मेदारी

प्रदेश में युवा वोटरों को साधन के लिए की जिम्मेदारी इस बार यूथ विंग को दी गई है। यूथ विंग अपने अपने कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करेंगे। इस बार यूथ विंग ने अपना स्लोगन भी तैयार किया है। ‘भूपेश है तो भरोसा हैÓ इस स्लोगन के साथ युवाओं वोटर को रिझाने की कोशिश की जाएगी। यूथ विंग ने कहा कि इस बार यह स्लोगन के माध्यमसे 50 लाख लोगों तक पहुंचने का भी दावा किया गया है।

कांग्रेस पार्टी ने सभी सौंपी जिम्मेदारी

Exit mobile version