Site icon Navpradesh

विस बजट सत्र : वानिकी कॉलेजों में अनुसंधान का मुद्दा गूंजा, चंद्राकर ने दागे सवाल, कहा सिर्फ खानापूर्ति

रायपुर। (Chhattisgarh Assembly) छत्तीसगढ़ विधानसभा में उद्यानिकी और वानिकी कॉलेज में अनुसंधान का मुद्दा गूंजा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने रिक्त पदों की भी जानकारी मांगी। प्रश्नाअवधि के बाद 140 पदों पर भर्ती के आंकड़ों पर अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई। साथ ही विभाग पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। वहीं विश्विद्यालयों में शिक्षक नहीं होने पर भाजपा विधायक भी नाराज दिखे।

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- प्रदेश के 15 महाविद्यालय के नाम में अनुसंधान केंद्र का नाम जुड़ा है। एक भी महाविद्यालय में अनुसंधान कार्य नहीं होता है, सिर्फ नाम लिखा है। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा- अनुसंधान के लिए काम चल रहा है। साथ ही रिक्त पदों वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा- रिक्त पदों की संख्या 692 के विरुद्ध में 69 पद ही भरे गए हैं, उद्यानिकी और वानिकी महाविद्यालयों में मौजूदा समय में 623 पद रिक्त हैं।
भाजपा विधायकों ने जताई आपत्ति

मंत्री केदार कश्यप ने कहा- पिछली सरकार ने सिर्फ कॉलेज खोले भर्ती नहीं किया, मौजूदा सरकार में 181 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। विश्विद्यालयों में भर्ती के मामले में राज्यपाल से शिकायत हुई है। अजय चन्द्राकार ने विभाग पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने दूसरे सत्र में भी शिक्षक नहीं होने पर आपत्ति जताई।

नेशनल गेम्स की मेजबानी का मुद्दा गूंजा

इससे पहले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में नेशनल गेम्स की मेजबानी का मुद्दा गर्माया। पुन्नूलाल मोहले ने सदन में मामला उठाते हुए पूछा- नई दिल्ली से 6 दिसंबर 2024 को आयोजन निरस्त होने की जानकारी आ चुकी थी। फिर कैसे 15 से 19 दिसंबर 2024 तक आयोजन की तिथि तय कर दी गई। भारसाधक मंत्री केदार कश्यप ने कहा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते निरस्त किया गया। पुन्नूलाल मोहले ने पूछा-क्या दोबारा मेजबानी के लिए प्रयास किया? मंत्री ने कहा विभाग पत्राचार कर रहा है।

Exit mobile version