कोरबा/नवप्रदेश। Elephants Attack to MLA : कटघोरा वन मंडल में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बीती रात गुरसियां के झलियामुडा गांव के एक व्यक्ति को चोटिया के पास हाथियों ने चपेट में लेकर मौत के घाट उतार दिया था। तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ग्रामीण के घर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लेने गए थे। जहां वे भी हाथियों के जाल में फंस गए। हाथी के अचानक धमकने से विधायक जान बचाने पानी टंकी में चढ़ गए। बाद में वन विभाग के टीम ने हाथियों को खदेड़ा तब जाकर विधायक के साथियों की जान में जान आई।
दरअसल बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज अंतर्गत ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह गोंड़ को हाथी (Elephants Attack to MLA) ने कुचल कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही। साथ ही विधायक केरकेट्टा ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से सहायता राशि भी उपलब्ध कराई। इस दौरान वे कटघोरा वनमण्डल अन्तर्गत एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की।
हाथियों ने लमना पंचायत के आश्रित ग्राम हरमोड के एक ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचाया था। विधायक मोहित राम केरकेट्टा ग्रामीण के घर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा ले ही रहे थे कि इसी बीच हाथियों के दल ने आसपास के क्षेत्र को घेर लिया। विधायक और उनकी टीम और ग्रामीण अपनी जान बचाने दौड़े। इसी दौरान करीब में बनी पानी टंकी में विधायक सहित ग्रामीण चढ़ गए और जान बचाई। विधायक के हाथियों के दल (Elephants Attack to MLA) के बीच फंसने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला एसडीओ के साथ मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में काफी दिनों से 40 से 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथी ग्रामीण के घरों को निशाना बना रहे हैं।