Site icon Navpradesh

Video:UP सरकार ने CM भूपेश के एयरक्राफ्ट को लखनऊ लैंडिंग पर लगाई रोक, भूपेश ने कहा-तानाशाही सरकार

Video: UP government bans CM Bhupesh's aircraft from landing in Lucknow, Bhupesh said - dictatorial government

Landing Stop

रायपुर/नवप्रदेश। Landing Stop : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह 9 बजे लखीमपुर के लिए निकलने ही वाले थे कि एयरपोर्ट अथॉरिटी का पत्र उन्हें मिला। जिसमे CM भूपेश के विमान को लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं देने की जानकारी दी गई। जिसके कारण उनका लखीमपुर का दौरा रद्द हो गया है।

दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सुबह उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने वाले थे। जहां बीते दिनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे अभिषेक की गाड़ी से जिन किसानों की मौत हुई थी, उनके परिजनों से CM भूपेश मिलने जा रहे थे। इससे पहले ही CM भूपेश बघेल को रोकने के लिए उप्र सरकार के ACS अवनीश अवस्थी ने हवाई अड्डा प्राधिकरण (Airport Authority) को पत्र लिख दिया है। ACS अवस्थी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर को पत्र भेज लखीमपुर में धारा 144 का हवाला देते हुए भूपेश बघेल के विमान को उतरने की (Landing Stop) इजाजत न देने का आग्रह किया हैं। इसके साथ ही पंजाब के डिप्टी CM को भी रोका गया है।

Landing Stop

CM भूपेश ने साधा UP सरकार पर निशाना

ऐसे में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा में विमान उतरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण CM भुपेश का लखीमपुर दौरा रद्द हो गया है। दौरा रद्द होने से CM भूपेश ने उत्तरप्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार विपक्ष से डरी हुई है। देश के मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है और उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार समाप्त हो चूका है। ऐसा लग रहा है कि अब यूपी जाने के लिए भी वीजा की जरुरत पड़ेगी।

उन्होंने अपने ट्वीट करते हुए कहा कि – “उत्तरप्रदेश की सरकार मुझे राज्य में न आने देने का फरमान जारी कर रही है। क्या उत्तरप्रदेश में नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए गए हैं? अगर धारा 144 लखीमपुर में है तो लखनऊ उतरने से क्यों रोक रही है तानाशाह सरकार?”

इधर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने भी उत्तरप्रदेश सरकार के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि छत्तीसगढ़ को अनुमति नहीं देने का आदेश तानाशाही पूर्ण है। बीजेपी ऐसा दिखावा कर रही है जैसे यूपी एक तानाशाह के अधीन एक अधिनायकवादी राज्य है।

Exit mobile version