Site icon Navpradesh

Video : शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने दिया आशीर्वाद, भूपेश को बताया गौ सेवक

Shankaracharya Swami Atmanand Saraswati blessed Bhupesh, told gau sewak

Gau Sewak CM Bhupesh

रायपुर/नवप्रदेश। Gau Sewak : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के तीन साल पूरा हो गए हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई धार्मिक अनुष्ठानों में पहुंचकर धर्मावलम्बियों से आशीर्वाद लिया है।

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल श्री राधे निकुंज आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती से आशीर्वाद ग्रहण कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री को राजकाज में वृद्धि होने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि विगत 6 महीने से वे छत्तीसगढ़ में रामकथा कर रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं से कहते हैं कि ऐसा मुख्यमंत्री प्रदेश को नहीं मिलेगा जो गौ माता के गोबर खरीद रहा हो। आज देश भर में सड़कों पर गौ माताएं (Gau Sewak)भटक रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की सड़कों पर गाय नजर नहीं आती है, क्योंकि सरकार के गोबर खरीदी निर्णय के बाद गोपालक अपने गोधन को बाहर नहीं छोड़ते। सरकार जो गोबर खरीद रही है, उससे पशुपालकों और किसानों को मुनाफा हो रहा है जिससे सभी खुश हैं।

https://youtu.be/8ktS4gLudK0
Shankaracharya Swami Atmanand Saraswati

शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती शुक्रवार को सीएम हाउस भी पहुंचे। शंकराचार्य ने छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज सभी वर्गों के उत्थान विशेषकर गरीबों, ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों, युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सरहाना की। शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ राज्य में गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री बघेल द्वारा शुरू की गई गोधन न्याय योजना और गांव में गौठान (Gau Sewak) के निर्माण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौमाता लक्ष्मी स्वरूप है। आपने राज्य में इनकी देखभाल एवं निःशुल्क चारे-पानी का प्रबंध गौठानों में करके सनातन परंपरा को समृद्ध किया है।

Gau Sewak CM Bhupesh

शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में भगवान श्री राम के वनवास की स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए राम-वन-गमन- पर्यटन परिपथ के निर्माण की भी सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, चिंतामणि महाराज तथा विधायक लखेश्वर बघेल, बृहस्पति सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version