रायपुर/नवप्रदेश। Video PSC Prelims : पीएससी की परीक्षा पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि कुछ प्रश्नों में सही विकल्प ही नहीं दिया गया, जबकि कुछ प्रश्नों के विकल्प में 200 वर्षों का अंतर था।
गौरतलब है कि, PSC की प्रांरभिक परीक्षा प्रदेश के अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा में गणित, राजनीति, सही मिलान से संबंधित सवालों ने अभियर्थियों को खूब उलझाया, तो वहीं इतिहास व रीजनिंग, जनउला व अन्य विषय से संबंधित सवाल आसान रहे।
परीक्षा में हड़प्पा सभ्यता की खुदाई में मिले अवशेष, वराहमिहिर की रचना, राजा मिहिर भोज, वास्को डिगामा, डच कारखाना, अंबुर युद्ध, कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन, प्लाज्मा अवस्था, चार्टर एक्ट सहित अन्य 100 सवाल पूछे गए थे।
इस पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी (Video PSC Prelims) ने सवाल खड़े किये हैं, साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप भी मढ़े। चौधरी ने कहा, अब बच्चों से यह पूछा जा रहा है कि राजनांदगांव में सीएम ने भेंट मुलाकात कब की, यह सब जानबूझकर इसीलिए किया जा रहा है कि एक गांव का गरीब व्यक्ति कभी आगे ना बढ़ सके। ओपी चौधरी ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के पीएससी भ्रष्टाचार, स्तरहीनता की पराकाष्ठा को पार कर रही है। गांव-गांव से आये बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सबसे बड़ा अन्याय है।