Video Indian Railways : ‘शेषनाग’ के बाद अब ‘सुपर शेषनाग’ गुजरी रायपुर से…
रायपुर/नवप्रदेश। Indian Railways : रेलवे की एक और उपलब्धि, ‘शेषनाग’ के बाद अब चलाई ‘सुपर शेषनाग’ ट्रेन राजधानी रायपुर से गुजरी, तो हर कोई देखते ही रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर शेषनाग मालगाड़ी के बोगियों का लंबा काफिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था।
4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाया सुपर शेषनाग
भारतीय रेलवे ने देश की सबसे लंबी ‘सुपर शेषनाग’ मालगाड़ी तैयार की है। शेषनाग ट्रेन की सफलता के बाद साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे जोन के बिलासपुर डिवीजन ने हाल ही में इसे चलाया। सुपर शेषनाग ट्रेन के तौर पर 4 मालगाड़ियों को एक साथ जोड़कर चलाया गया, जिसमें कुल लोड 20906 टन रहा। सुपर शेषनाग में चार मालगाड़ियों की 60+60+59+58 वैगन को मिलाकर कुल 237 वैगन बनाये गये थे।
नहीं देखी इतनी लंबी ट्रेन
दरअसल इस गाड़ी का नाम (Indian Railways) सुपर वासुकी है, जो कोरबा से रवाना हुई थी एवं बिलासपुर होते हुए रायपुर रेल मंडल से बीते कल सोमवार को गुजर चुकी है। इस गाड़ी में चार माल गाड़ियों को जोड़कर बनाया गया है जो कोयले से भरी हुई थी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से आज 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों से गुजरी, तो लोग हैरान रह गये। कई लोगों ने तो कहा कि आज तक इतनी लंबी ट्रेन नहीं देखी थी।
यह गाड़ी कोरबा (VIDEO Super Sheshnag) से 12 बजे रवाना होकर रायपुर से लगभग 19.10 बजे गुजरी। यह गाड़ी भिलाई पावर हाउस, दूर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में चार मालगाड़ियों को एक साथ जोड़ कर चलाया गया। सभी गाड़ियों में कोयला लदा हुआ था। सभी वैगनों को मिलाकर लगभग 187 वेगन एवं 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे।
2 जुलाई को नागपुर से कोरबा तक चली थी
इससे पहले साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल ने 4 खाली रैक के साथ 2.8 किमी लंबी और 251 वैगन्स वाली “शेषनाग” ट्रेन का परिचालन 2 जुलाई 2020 को किया था। तब ट्रेन को नागपुर मंडल से बिलासपुर मंडल के कोरबा तक चलाया गया था। अपने गंतव्य तक ट्रेन ने लगभग 250 किमी से अधिक की दूरी तय की थी।
सुपर शेषनाग ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलने वाली अब तक की सबसे लंबी ट्रेन है। इस ट्रेन ने 4 लोडेड मालगाड़ियों के कुल 20,906 टन भार के साथ कोरबा, छत्तीसगढ़ से अपना पहला सफर तय किया।’