Site icon Navpradesh

Video : India Day in America : सात समुंदर पार पहुंची छत्तीसगढ़ की संस्कृति

India Day in America: The culture of Chhattisgarh reached across the seven seas

India Day in America

सीएम बघेल ने ‘नाचा’ को दिया धन्यवाद

रायपुर/नवप्रदेश। India Day in America : अमेरिका के शिकागो में इंडियन कम्युनिटी आउटरीच (आईसीओ) के तत्वावधान में आयोजित भारत दिवस परेड 2021 में नाचा (नाचा- नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोशिएशन) ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए मिनी रायपुर की झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया।

छत्तीसगढ़ की झांकी अमेरिका में देख मन गर्व से भर उठा : CM भूपेश

झांकी में राष्ट्रध्वज तिरंगे (India Day in America) के साथ ‘छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा’ और ‘भारत माता की जय’ की गूंज नेे सात समुंदर पार छत्तीसगढ़ को जीवन्त बना दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म देने के लिए नाचा एसोशिएशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की झांकी अमेरिका में देख के मन गर्व से भर उठा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सांस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले के जाने के लिए नाचा शिकागो चैप्टर के कार्यकारी सदस्यों सुश्री दीपाली सरावगी, तिजेंद्र साहू, सोनू जोशी, शशि साहू, नमिता कैस्था, शंकर फतवानी, गीता खेतपाल, अभिजीत जोशी, गणेश कर को धन्यवाद दिया है।

लुगरा-खुटी-नागमोरी बहुटा पहने दिया संस्कृति बचाने संदेश

रायपुर शहर को समृद्ध करती घड़ी चौक को झांकी में प्रतीक के रूप में दिखाया गया, साथ ही आई लव रायपुर थीम ने मानो छत्तीसगढ़ और शिकागो की दूरियों को मिटा दिया। नाचा की सदस्य महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा और छत्तीसगढिय़ा गहने पहने दिखे।

जिसमें गले मे कटली मोहर, कान में खुटी, हाथ और भुजा में नागमोरी (India Day in America) बहुटा, पहुंची और कलाई में आईठी, चुरि, माथे पर बिंदी लगाकर छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति अपनी अपार श्रद्धा और प्रेम को व्यक्त करते हुए अपनी संस्कृति को सहेजने का सन्देश पूरी दुनिया को दिया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ी लोकगीत मउंहा झरे रे मउंहा झरे रे..डोंगरी के तीर, लगे हे साल छींद, लाली परसा बन म फुल और लोक नृत्य करते हुए छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की छटा से अमेरिका को परिचय कराया।

अपने राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देना उद्दे्श्य : गणेश कर

गौरतलब है कि शिकागो में भारतीय समुदाय द्वारा अपने अपने राज्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अलग-अलग राज्यों की झाकियां आकर्षण का केंद्र बिंदू थी। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका से भारत की अमूल्य संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है।

नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोग सात समंदर (India Day in America) पार रह रहे हैं, लेकिन उनका दिल अपने मातृभूमि के लिए धड़कता है। रोड शो को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों के कड़ी मेहनत की है। नाचा पिछले 4 वर्षों से उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसी कड़ी में भारतीय समुदाय द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगस्त के महीने भर राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत इवेंट आयोजित किये जा रहे हैं।

देखिये वीडियो –

https://youtu.be/I4htO57iGIk
Exit mobile version