Site icon Navpradesh

Video Ex CM : सिंह के अमर्यादित ‘मूसवा’ बयान…CM बघेल का पलटवार, बोले- सामंती सोच है… सुनें

Ex CM: Singh's unlimited 'Mooswa' statement... CM Baghel counterattacked, said - Feudal thinking... Listen

Ex CM

रायपुर/नवप्रदेश। Video Ex CM : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर अमर्यादित बातें कही है। महाराष्ट्र के अकोला रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वो खुद को छत्तीसगढ़िया किसान मानते हैं, लेकिन रमन सिंह उनके खिलाफ बाघ, बिल्ली, मूसवा, कुत्ता जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री (Video Ex CM) की सामंतवादी सोच है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया किसान रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ..मैं तो छत्तीसगढ़िया किसान हूं, मुझे तो वो कभी चुहा, कभी बिल्ली, कभी कुत्ता इन विभूषणों से सुषोभित कर रहे हैं, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़िया किसान उन्हें बर्दाश्त नहीं है। ये उनकी प्रवृति ही ऐसी है। उनकी सामंती प्रवृति ऐसी है चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से विभूषित कर रहे हैं। ये उनकी सामंती प्रवृति को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने आरक्षण के चलते मेडिकल कॉलेज में एडमिशन रुकने के मामले में भी बयान दिया। CM भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत जल्द मामले का हल निकल आएगा। विशेष सत्र में चर्चा के बाद हल निकल जाएगा। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री सीएम बघेल शेगांव में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे।

Exit mobile version