बलरामुपर/नवप्रदेश। CM PC Meet-Up : प्रदेश का मुखिया भूपेश बघेल बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड टॉपर छात्रों को हेलिकाप्टर राईड कराया जायेगा।
गौरतलब है कि प्रदेश का मुखिया बलरामपुर जिला के दौरे पर हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस राज में जनता उनके और उनके महकमों के काम से कितनी खुश है, इसकी जानकारी लेने के लिए मुखिया समेत उनके मंत्री मैदान में उतरे।
आज दूसरे दिन के प्रवास (CM PC Meet-Up) पर मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्ता ली। इस दौरान प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए दसवी और बारहवी बोर्ड की परीक्षा में जिले में टाप करने वाले वाले छात्रों को राज्य सरकार की ओर से हेलिकाप्टर राईड कराया जायेगा।
ग्रामीणों की आय बढ़ाने गौ मूत्र खरीदने की घोषणा
मुख्यमंत्री की इस घोषणा (CM PC Meet-Up) के बाद अब मेधावी छात्रों के बीच हेलिकाप्टर राईड को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। वही छात्रों के लिए इस बड़ी घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने महिलाओं और ग्रामीणों की आय बढ़ाने की दिशा में अब गौ मूत्र खरीदने की भी घोषणा किया गया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि गोबर खरीदी के बाद अब सरकार गौ मूत्र खरीदेगी, जिसे परिष्कृत कर दवा बनाने में उपयोग किया जायेगा।