रायपुर/नवप्रदेश। Lakhimpur Compensation : लखीमपुर खीरी घटना के मामलें में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस मामलें में पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। भूपेश बघेल ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ये ऐलान किया है। इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पीड़ित परिवारों को 50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।
CM भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “पीड़ित परिवारों के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानों के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार के (Lakhimpur Compensation) परिवार को भी 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम भूपेश ने कहा कि लखीमपुर में किसानों और पत्रकारों को मार गिराया गया है। मुझे दुख है कि किस तरह योजना बनाकर हमला हुआ। किसानों को मारा जाएगा तो हम चुप नहीं बैठ सकते।
रमन सिंह ने कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लखीमपुर के मृतकों को भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख दिए जाने पर तंज कसते हुए कहा – लखीमपुर के मृतक किसानों के परिजन को 50-50 लाख देने की घोषणा (Lakhimpur Compensation) अच्छी बात है लेकिन क्या यह राजनीति नहीं है।ढाई साल में छत्तीसगढ़ में 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके परिजन को कोई मुआवजा नहीं मिला।
वहीं बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोलियों में मारे गये 4 आदिवासियों को सरकार ने कितना मुआवजा दिया है? जिस प्रदेश में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जाति के 23 लोग कुपोषण से मर गये हों। क्या वहां के मुख्यमंत्री को अपने प्रदेश की चिंता नहीं करनी चाहिए?