Site icon Navpradesh

Victory Procession Of Brijmohan Agrawal : सांसद बृजमोहन अग्रवाल लेकर निकले ‘विजय आभार रैली’

Victory Procession Of Brijmohan Agrawal :

Victory Procession Of Brijmohan Agrawal :

राजधानी रायपुर की सड़कों पर जगह-जगह स्वागत

रायपुर/नवप्रदेश। Victory Procession Of Brijmohan Agrawal : रिकार्ड मतों से रायपुर सांसद चुने गए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का विजय जुलूस आज राजधानी रायपुर की सड़कों में निकला। इसे विजय आभार रैली का नाम दिया गया था। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले सांसद बृजमोहन अग्रवाल का विजय की शुरुआत मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बिरगांव से हुई। इस विजय जुलूस में बृजमोहन के साथ ही पूर्व सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत और अन्य लोग शामिल थे।

रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से जीते हैं। वे देश के टॉप टेन विजेताओं में शामिल हैं। बृजमोहन अग्रवाल के इस विजय जुलूस को विजय आभार रैली नाम दिया गया है। यह रैली शहर के विभिन्न रास्तों से होकर लोगों के कौतुहल का विषय बानी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस रूट में जगह जगह हुआ स्वागत

रैली मां बंजारी मंदिर रावाभाटा बिरगांव से शाम 4 बजे शुरू हुई। वहां से व्यास तालाब, भनपुरी चौक, भनपुरी, गुढ़ियारी, DRM ऑफिस, फाफाडीह चौक, रेलवे स्टेशन, तेलघानी नाका पहुंचेगी। इसके बाद नेमीचंद गली, राठौर चौक होते हुए 5.20 बजे बृजमोहन अग्रवाल के घर। वहां से सिंधी स्कूल, ललिता चौक, तातयापारा चौक, आमापारा चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, नहाटा मार्केट, छोटा पारा मस्जिद, OCM चौक, सागौन बंगला, कैनाल रोड, झुलेलाल मंदिर, मरीन ड्राइव, दिशा कॉलेज मोड़, लोधीपारा चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट होते हुए रात 08.15 बजे जय स्तंभ चौक पर रैली का समापन हुआ।

Exit mobile version