मुंबई, 16 मई| Vicky Kaushal Birthday 2025 : बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक ऐसा सितारा जिसने चॉल की तंग गलियों से चलकर बॉलीवुड के रेड कार्पेट तक का सफर तय किया। आज उनकी गिनती इंडस्ट्री के सबसे चहेते और टैलेंटेड एक्टर्स में होती है।
कई लोगों को ये नहीं पता कि विक्की के पिता शाम कौशल, बॉलीवुड के नामी स्टंट डायरेक्टर रहे हैं, फिर भी विक्की का बचपन संघर्षों से भरा रहा। लेकिन आज वह अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो बन चुके हैं।
‘मसान’ से मिला पहला ब्रेक, फिर दिखा एक्टिंग का दम
विक्की कौशल ने फिल्मी करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी, और उन्होंने “गैंग्स ऑफ वासेपुर” में अनुभव भी (Vicky Kaushal Birthday 2025)जुटाया। लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2015 की फिल्म ‘मसान’ से। इस फिल्म में उनके इमोशनल अभिनय ने उन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स का फेवरेट बना दिया।
इसके बाद ‘रमन राघव 2.0’, ‘राज़ी’, ‘संजू’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाकर विक्की ने साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक ‘फिल्मी बैकग्राउंड’ से नहीं, बल्कि टैलेंट से भरे एक कलाकार हैं।
‘उरी’ से बदली किस्मत, ‘छावा’ बनी रिकॉर्ड ब्रेकर
2019 में आई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की कौशल के करियर को नई ऊंचाई दी। “हाउज़ द जोश?” डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबान पर है। यह फिल्म न केवल ब्लॉकबस्टर रही बल्कि विक्की को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी बना गई।
इस साल विक्की की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल (Vicky Kaushal Birthday 2025)की और 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।
कैटरीना कैफ संग रियल लाइफ लव स्टोरी
विक्की की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2021 में उन्होंने बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा कैटरीना कैफ से शादी की। दोनों की जोड़ी अब इंडस्ट्री की मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक मानी जाती है।
आगे की राह: कई बड़े प्रोजेक्ट्स लाइन में
विक्की अब आने वाले महीनों में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नज़र आने वाले (Vicky Kaushal Birthday 2025)हैं, जिनमें ऐतिहासिक, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्में शामिल हैं। फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।