भिलाई नगर/नवप्रदेश। Vending Zone in Bhilai : भिलाई में वेंडिंग जोन बनाने के लिए प्रक्रिया आरंभ हो गई है। प्रारंभिक तौर पर नेहरू नगर जोन क्षेत्र में वेंडिंग जोन काम किया जा रहा है। आज निगमायुक्त रोहित व्यास वेंडिंग जोन के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने नेहरू नगर पहुंचे। नेहरू नगर चौक के पास शानदार वेंडिंग जोन तैयार किया जा रहा है। इसके लिए कार्य भी आरंभ हो गए है और पहले स्थल को सुंदर बनाने के लिए आकर्षक पेवर ब्लॉक लगाए जा रहे है।
आयुक्त व्यास ने वेंडिंग जोन के लिए अधिकारियों के साथ स्थल (Vending Zone in Bhilai) निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों को शीघ्रता से तथा गुणवत्ता को ध्यान में रखकर करे। आसपास में सफाई पर विशेष ध्यान देने व कचरा फैलाने वालों पर उन्हें समझाइस देते हुए नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि वेंडिंग जोन के आसपास के सभी अवैध पोस्टर, पॉम्पलेट, होर्डिंग का पूरी तरह से सफाया हो। इस दौरान उन्होंने नाली के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने कहा।
यातायात व्यवस्था के तहत तथा नागरिकों के बेहतर सुविधाओं के लिए उन्होंने ऑटो को सही स्थानों में खड़ी करने चालको से चर्चा कर उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग द्वारा 77 एमएलडी के सामने से दुर्ग जाने वाले सड़क की ओर विकास व सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, इन कार्यों का अवलोकन आयुक्त ने किया और संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, कार्यपालन संजय शर्मा, सहायक अभियंता विनीता वर्मा व वसीम खान, उप अभियंता श्वेता वर्मा तथा लोक निर्माण विभाग (Vending Zone in Bhilai) के अधिकारी भी मौजूद रहे।