Site icon Navpradesh

Vaccine : राजधानी पहुंची वैक्सिन की बड़ी खेप, टीकाकरण से कम हुई संक्रमण दर…

Vaccine: Large consignment of vaccine reached the capital, the infection rate reduced due to vaccination...

Vaccine

रायपुर/नवप्रदेश। Vaccine : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर करीब 0.2 फीसदी है. यह तभी संभव हुआ जब टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जागरूकता पैदा की गई। बता दें कि सोमवार को प्रदेश भर में 33,778 नमूनों की जांच हुई थी, जिसमें सिर्फ 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसका मतलब है कि अब लोग बाहर जाते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहन रहे हैं।

इस बीच कल महासमुंद के एक मरीज की मौत हुई। वहीं 224 लोगों की इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। विभाग से जारी आंकड़े की माने तो पखवाड़े में ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या सोमवार को मिली है। हर जिले में संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या भी 10 से कम ही रही।

कोरबा जिले में सबसे ज्यादा मरीज

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, (Vaccine) सबसे अधिक 8 मरीज कोरबा जिले में मिले हैं। सबसे अधिक सक्रिय मरीजों वाले बस्तर जिले में कल 4 मरीज मिले। वहीं जांजगीर-चांपा जिले में 3 और रायपुर जिले में मरीजों की संख्या 6 रही। रायपुर में मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों के मुताबिक दो गुनी हुई है। 15 अगस्त को रायपुर में केवल 3 नए मरीज मिले थे। प्रदेश भर में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1138 ही बची है।

छह जिलों में नहीं मिला कोई मरीज

प्रदेश के छह जिले ऐसे हैं, जहां से कल कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं मिला है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया और सुकमा शामिल है। राजनांदगांव, रायगढ़, सूरजपुर और नारायणपुर में एक-एक मामले ही सामने आए हैं। इन जिलों में पिछले कई सप्ताह से कम केस हैं।

अब इन जिलों में सबसे ज्यादा मरीज

सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक अभी बस्तर जिले में सर्वाधिक 143 सक्रिय (Vaccine) मरीज हैं। उसके बाद जांजगीर-चांपा में 89 मरीज हैं। जशपुर में 82 मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं कांकेर में 76 और कोरबा में 68 मरीज सक्रिय हैं। बिलासपुर में 60, रायपुर में 59 और दुर्ग जिले में 48 मरीज सक्रिय हैं।

अब तक इतने लोग हुए संक्रमित

कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अब तक 10 लाख 3 हजार 814 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 13 हजार 548 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 9 लाख 89 हजार 128 लोग ठीक हो चुके हैं। अब प्रदेश में केवल 1 हजार 138 मरीजों का ही इलाज जारी है। इनमें से अधिकतर होम आइसोलेशन में ही इलाज करा रहे हैं।

रायपुर के 187 केंद्रों पर टीकाकरण

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीके की नई खेप पहुंची है। रायपुर में आज 187 केंद्रों पर टीकाकरण होना है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया, इन केंद्रों पर 30 हजार 770 डोज कोविशील्ड और 620 डोज कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। रायपुर नगर निगम में 91 केंद्र बनाए गए हैं। बिरगांव में 6, अभनपुर में 32, तिल्दा में 30, आरंग में 15 और धरसीवां में 13 केंद्रों पर टीकाकरण प्रस्तावित है।

relief vaccination

रायपुर पहुंची कोविशिल्ड के 1.98 लाख डोज

छत्तीसगढ़ को कोविड वैक्सीन (Vaccine) की बड़ी खेप मंगलवार को मिली है। इस नई खेप में कोविशिल्ड वैक्सीन के 1.98 लाख डोज प्राप्त हुए हैं। वैक्सीन रायपुर पहुंत चुकी है। यह जानकारी राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.भगत ने दी है। उन्होंने बताया कि इस माह प्रदेश को कुल साढ़े 19 लाख से अधिक दोनों वैक्सीन के डोज प्राप्त होंगे। इसमें से करीब 10 लाख डोज प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश में जारी टीकाकरण अभियान में जिलों के बेहतर प्रदर्शन व जरुरत के आधार पर वैक्सीन की सप्लाई की जा रही है।

हफ्तेभर की नए मरीज और पॉजिटिविटी दर की स्थिति

Exit mobile version