Site icon Navpradesh

Mata Kaushalya Temple में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में होगा टीकाकरण

Vaccination will be done in free health camp at Mata Kaushalya Temple

Temple

रायपुर/नवप्रदेश। Mata Kaushalya Temple : रायपुर शहर के समीप पावनधाम चंदखुरी में आज से शुरू हो रहे माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण एवं तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य भी किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डॉ मीरा बघेल ने बताया कि इसके तहत माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी (Mata Kaushalya Temple) तथा पुलिस अकादमी ग्राउंड चंदखुरी में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 8 टीम बनाई गई है।

इसमें से 6 टीम रायपुर से तथा 2 टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग से भेजी गई है। उन्होंने बताया कि नागरिकों के लिए कार्यक्रम स्थल के समीप निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राम वन गमन परिपथ के अंतर्गत चंदखुरी में 7 से 9 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। (Mata Kaushalya Temple) आज दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का उदघाटन करेंगे।

राम वन गमन परिपथ योजना की औपचारिक शुरुआत नवरात्र के पहले दिन की जा रही है। चंदखुरी में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रथम चरण के चयनित क्षेत्रों में चंदखुरी और राजिम में पर्यटन दृष्टिकोण से सर्वसुविधायुक्त निर्माण कार्य होंगे। रामाराम में पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था एवं परिपथ निर्माण किया जाएगा। सिहावा में यात्रियों के ठहरने के लिए समरसता भवन, ऋषि आश्रम जीर्णोद्धार का कार्य होगा।

आपको बताते चले कि, कोरिया जिले से सुकमा तक कदम-कदम पर भगवान श्री राम के दर्शन होंगे और उनसे जुड़ी महत्व की कथाएं देखने और सुनने को मिलेंगी। राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना में सीतामढ़ी हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार), चंदखुरी (रायपुर), राजिम (गरियाबंद), सिहावा सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) और रामाराम (सुकमा) का 133 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से पर्यटन की दृष्टि से विकास का कार्य किया जा रहा है।

Exit mobile version