Site icon Navpradesh

Vaccination Program : प्रदेश में 42.78% लोगों को मिले दोनों डोज

Vaccination Program: 42.78% people got both doses in the state

Vaccination Program

रायपुर जिले में 22 लाख 99 हजार टीके लगाए गए

रायपुर/नवप्रदेश। Vaccination Program : कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत आम जनता को रायपुर जिले में अभी तक 22 लाख 99 हजार 828 टीके लगाए जा चुके है। 15 लाख 47 हजार 689 नागरिकों को पहला टीका लग गया है और 7 लाख 52 हजार 139 नागरिकों को वैक्सीन का दोनों डोज लग गया है। प्रतिशत के हिसाब से जिले के करीब 88% नागरिकों को पहला और 42.78% नागरिकों को दोनों डोज लग गए है।

वैक्सीनेशन में आई तेजी

जिले के रायपुर शहरी क्षेत्र में 8 लाख 27 हजार 922 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवाया है। यह क्षेत्र के जनसंख्या का करीब 91.19 प्रतिशत है। इसी तरह रायपुर शहरी क्षेत्र में 4 लाख 63 हजार 232 नागरिकों ने वैक्सीन का दोनों डोज लगवा लिया है जो कुल जनसंख्या का करीब 51 प्रतिशत है।

इसी तरह अभनपुर क्षेत्र (Vaccination Program) में 89.55 प्रतिशत नागरिक वैक्सीन का पहला और 35.72 प्रतिशत नागरिकों ने दोनों डोज वैक्सीन लगवा चुके है। आरंग क्षेत्र में 78.87 प्रतिशत नागरिकों ने पहला और 27.57 प्रतिशत नागरिकों ने दोनों डोज, धरसीवां क्षेत्र में 79.99 प्रतिशत नागरिकों ने पहला और 35.95 प्रतिशत नागरिकों ने दोनों डोज, तिल्दा क्षेत्र में 88.97 प्रतिशत नागरिकों ने पहला और 41.32 प्रतिशत नागरिकों ने दोनों डोज, बीरगांव शहरी क्षेत्र में 92.55 प्रतिशत नागरिकों ने पहला और 28.27 प्रतिशत नागरिकों ने दोनों डोज का टीका लगवा लिया है।

जिले के अभनपुर क्षेत्र में 1 लाख 62 हजार 33 नागरिकों ने वैक्सीन का पहला और 64 हजार 628 नागरिकों ने दोनों डोज वैक्सीन लगवा चुके हैं। आरंग क्षेत्र में 1 लाख 84 हजार 70 नागरिकों ने पहला और 64 हजार 916 नागरिकों ने दोनों डोज, धरसीवां क्षेत्र में 1 लाख 34 हजार 934 नागरिकों ने पहला और 60 हजार 646 नागरिकों ने दोनों डोज, तिल्दा क्षेत्र में 1 लाख 62 हजार 267 नागरिकों ने पहला और 75 हजार 359 नागरिकों ने दोनों डोज, बीरगांव शहरी क्षेत्र में 76 हजार 463 नागरिकों ने पहला और 23 हजार 358 नागरिकों ने दोनों डोज का टीका लगवा लिया है

174 केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण

वर्तमान में रायपुर जिले में कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination Program) का कार्य करीब 174 केन्द्रों में किया जा रहा है जिसमें से रायपुर शहर में 72, बीरगांव मे 4, अभनपुर में 32, आंरग में 8, धरसीवां में 21 और तिल्दा में 37 केन्द्र है।

कलेक्टर सौरभ कुमार की अपील

कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के ऐसे सभी नागरिकों जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है, उनसे अपील की है कि वे कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं। ऐसे सभी नागरिकों जिन्हें दूसरा डोज लगाए जाने का समय आ गया हैै, कलेक्टर ने उनसे भी अपील की है कि वे भी वैक्सीन का दूसरा डोज अवश्य लगवायें।

किस श्रेणी में कितना टीकाकरण किया गया

किस वैक्सीन का कितना डोज लगाया

Exit mobile version