Site icon Navpradesh

3 जनवरी से किशोरों को लगेगी वैक्सीन, रोस्टर के अनुसार होगा टीकाकरण

Vaccination for Children: Adolescents will get the vaccine from January 3, vaccination will be done according to the roster

Vaccination for Children

Vaccination for Children:स्वास्थ्य विभाग ने किया पालकों से अपील

रायपुर/नवप्रदेश। Vaccination for Children : छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी से बच्चों को लगाए जाने वाली कोरोना वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कर लिया गया है। जिसमे अलग-अलग तारीखों में वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर तैयार कर लिया है। करीब 16 लाख 39 हजार से अधिक किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा।

दरअसल, देश के अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया अब तक तीन आयु वर्ग में किया जा रहा है। अब केंद्र सरकार के निर्णय के बाद बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। इसकी शुरूआत कल 3 जनवरी 2022 यानी सोमवार से से होगी। किशोरों को लगने वाली वैक्सीन को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यों के साथ बैठक किया था, जिसमे रोस्टर तैयार करने कहा गया था। इस आधार पर कॉलेज के छात्रों को वैक्सिनेशन के लिए प्रथम सप्ताह का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।

किशोरों को लाना होगा ये दस्तावेज

3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के बीच हो और टीकाकरण केंद्रों में बच्चों को जरूरी दस्तावेज में जन्मतिथि की उचित प्रमणपत्र साथ लेकर आना आवश्यक है। जिला नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम निर्धारित संस्थानों में सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन संस्थानों में छात्रों के कोविनपोर्टल में ऑनलाइन पंजीयन का कार्य छात्रों द्वारा स्वयं या संस्थानों द्वारा नियुक्त टीम के द्वारा किया जायेगा।

तारीखवार बनाया गया रोस्टर

3 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए रोस्टर बनाया गया है। नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि 3 एवं 4 जनवरी को शासकीय सह शिक्षा पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार , शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, शासकीय जे योगानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज तथा शासकीय आईटीआई माना कैंप माना में वैक्सीन लगाया जाएगा।

इसी तरह 5 एवं 6 जनवरी को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय , शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय तथा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में टीके लगाए जाएंगे। 7 एवं 8 जनवरी को साक्षी काव्योपाध्याय हीरालाल महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय आईटीआई अभनपुर, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका तिल्दा, शासकीय आईटीआई कोहका तिल्दा तथा शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में टीके लगाए जाएंगे।

वैक्सीनेशन के लिए 300 टीम तैनात

रायपुर के CMHO डॉ.मीरा बघेल ने कहा कि बच्चों के रजिस्ट्रेशन के लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, जो बच्चे पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं उन्हें टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराने की सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन ने कर लिया है। स्कूलों और कॉलेजों में कैंप लगाने की बात कही गई है ताकि वैक्सीनेशन लगाने वाले किशोरों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जिला सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 300 टीम तैनात की गई है, जो रोस्टर के मुताबिक अपनी ड्यूटी निभाएंगे। साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण किया जा सके।

वहीं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी पालकों से अपील भी किया है कि 15 से 18 वर्ष की आयु के अपने-अपने बच्चों को प्राथमिकता के साथ टीकाकरण करवाएं जिसके लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्र पहुंच कर बच्चों को बालक टिका लगाने प्रेरित करें।

Exit mobile version