Site icon Navpradesh

Vaccination : बचाव के लिए लगाए गए 1.16 करोड़ टीके…

More than 14 and a half lakh Raipurians applied Kovid-19 vaccine, speed increased….

Covid Vaccination

प्रदेश के 94.1 लाख लोगों ने पहला टीका और 21.63 लाख ने लगवाए हैं दोनों टीके

रायपुर/नवप्रदेश। Vaccination : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (22 जुलाई तक) एक करोड़ 15 लाख 73 हजार 458 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के 94 लाख दस हजार 415 लोगों को इसका पहला टीका और 21 लाख 63 हजार 043 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख नौ हजार 94 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 16 हजार 717 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 50 लाख 59 हजार 784 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 37 लाख 24 हजार 820 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं दो लाख 43 हजार 880 स्वास्थ्य कर्मियों, (Vaccination) दो लाख 23 हजार 659 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 15 लाख 95 हजार 478 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के एक लाख 026 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों को लगी प्रतिशत

प्रदेश में 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन (Vaccination) वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 86 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 28 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है। वहीं 72 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, 76 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक के 27 प्रतिशत लोगों ने दोनों टीके लगवा लिए हैं।

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर दो लाख 98 हजार 141, कांकेर में तीन लाख आठ हजार 544, कोंडागांव में एक लाख 99 हजार 116, कोरबा में पांच लाख 24 हजार 361, कोरिया में दो लाख 27 हजार 373, महासमुंद में पांच लाख 80 हजार 499, मुंगेली में दो लाख 28 हजार 812, नारायणपुर में 46 हजार 441, रायगढ़ में 11 लाख 44 हजार 794, रायपुर में 13 लाख 50 हजार 201, राजनांदगांव में सात लाख 77 हजार 985, सुकमा में एक लाख 45 हजार 396, सूरजपुर में दो लाख 75 हजार 630 तथा सरगुजा में चार लाख 27 हजार 230 टीके (Vaccination) अब तक लगाए गए हैं।

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए

Exit mobile version