-अल्मोडा में यात्रियों से भरी एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई
अल्मोडा। Uttarakhand Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोडा में यात्रियों से भरी एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई है। खबर है कि मरचुला इलाके में यात्रियों से भरी एक बस घाटी में गिर गई है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना के बाद एसएसपी अल्मोडा मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है। अल्मोड़ा एसपी ने हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि की है।
एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसा अल्मोडा थाने के साल्ट मर्चूला क्षेत्र में हुआ। बस के गहरी खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एजेंसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
आलोक कुमार पांडे के मुताबिक बस गढ़वाल (Uttarakhand Almora Bus Accident) से कुमाऊं जा रही थी, तभी यह हादसा अल्मोडा के मरकुला में हुआ। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंच कर तलाश एवं बचाव कार्य शुरू कर चुके हैं।
अल्मोडा एसपी देवेन्द्र पिंचा के मुताबिक इस हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई है। बचाव कार्य जारी है, प्रशासन लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।