Site icon Navpradesh

एक और उप चुनाव की ओर उत्तर प्रदेश, रिक्त हुई विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव

लखनऊ  । केन्द्र में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अगले छह महीने के भीतर एक और उपचुनाव होना तय हो गया है। इस चुनाव में राज्य की योगी मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों समेत कुछ छह विधायक निर्वाचित हुये हैं। महिला कल्याण और पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद सीट पर विजयी हुयी है जबकि खादी ग्रामोद्योग, लघु उद्योग, हथकरघा मंत्री सत्यदेव पचौरी कानपुर से चुनाव जीते हैं वहीं पशुधन मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने आगरा संसदीय सीट पर अपना परचम लहराया है। योगी सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा को हालांकि अंबेडकरनगर में बसपा प्रत्याशी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
इसके अलावा भाजपा के दो अन्य विधायक उपेंद्र रावत बाराबंकी, संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ और समाजवादी पार्टी (सपा) के मोहम्मद आजम खां रामपुर से निर्वाचित हुये हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में श्रीमती जोशी लखनऊ की कैंट सीट से चुनी गयी थी जबकि पचौरी कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते है। योगी सरकार के पशुधन मंत्री बघेल उत्तर प्रदेश में टूंडला के विधायक है जबकि भाजपा ने बाराबंकी से प्रियंका सिंह रावत का टिकट काटकर जैदपुर से पार्टी विधायक उपेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा था जिस पर वह खरे उतरे थे।

Exit mobile version