Site icon Navpradesh

उसूर टेकमेटला के जंगल में मुठभेड़, मारा गया नक्सली कमांडर

usur police station, tekmetla, encounter, security forces, jawan, naxal, commander killed, navpradesh

naxal killed

राजेश झाड़ी/बीजापुर। उसूर थाना क्षेत्र (usur police station) के टेकमेटला (tekmetla) के जंगल में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ (encounter) में सुरक्षाबल (security forces) के जवानों (jawan) ने एक नक्सली कमांडर (naxal commander) को मार गिराया  (killed) ।

gun recovered from naxal

मुठभेड़ के बाद नक्सली का शव, एक हथियार व नक्सल साहित्य भी बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला बल और सीआरपीएफ 229 बटालियन की एक संयुक्त टीम उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी।

जंगलों में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। हमला होते ही सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए तत्काल जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के एक मिलिशिया कमांडर (militia commander) को मार गिराने में सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने मौके से नक्सली के शव के साथ एक भरमार बंदूक भी बरामद की है। इस मामले की पुष्टि बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने की है।

Exit mobile version