Site icon Navpradesh

US Flights Down : पूरे अमेरिका में ठप्प हुई विमान सेवा…सभी उड़ानें रद्द 

US Flights Down: Air service stalled across America… all flights canceled

US Flights Down

वाशिंगटन US Flights Down : अमेरिका में बुधवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके पीछे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी का कारण बताया गया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पूरे अमेरिका में सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 400 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुई थी।

सिस्टम को ठीक करने में जुटा एफएए

अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित हैं। बता दें कि NOTAM (Notice to Air Missions) एक नोटिस है, जिसमें उड़ान संचालन से संबंधित कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है, लेकिन अन्य माध्यमों से प्रचारित करने के लिए पहले से पर्याप्त जानकारी नहीं होती है।

सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा

बता दें कि एफएफए ने कहा कि तकनीशियन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिका में अचानक सिस्टम के फेल होने से यात्रियों पर काफी असर पड़ा है। अमेरिकी यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार लिखा जा रहा है।

Exit mobile version