Site icon Navpradesh

Urla Murder Case : उरला में पेट्रोल पंप के पास खून से लथपथ मिला शव, इलाके में सनसनी

Urla Murder Case

Urla Murder Case

उरला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। ( Urla Murder Case) ग्राम गुमा स्थित सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना 30 नवंबर की रात करीब 11.25 बजे की है। ग्राम बाना निवासी लाला ने जनपद सदस्य रूपेंद्र साहू को फोन कर सड़क पर एक युवक के बेहोश पड़े होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही रूपेंद्र साहू और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहाँ युवक खून से लथपथ पड़ा मिला। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवक को तत्काल एम्स रायपुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पीठ में रीढ़ के पास किसी नुकीले हथियार से गोदने के गहरे निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की पुष्टि होती है।

मृतक की पहचान फुल्लम सिंह गोंड (24 वर्ष) निवासी ग्राम चकमीरैयत, थाना करंजिया, जिला डिंडोरी (मप्र) के रूप में हुई। वह वर्तमान में ग्राम गुमा स्थित प्राइम इस्पात में रहकर काम करता था। सूचना पर सउनि रामनारायण वर्मा ने मौके से देहाती नालसी दर्ज कर 1 दिसंबर को एफआईआर क्रमांक 0464/25 कायम किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सूचना दे दी है। उरला पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हत्या ( Urla Murder Case) का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।

Exit mobile version