पंचायत मंत्री सिंहदेव ने कृषि मंत्री चौबे को फिर लिखा पत्र
रायपुर/नवप्रदेश। Urea Supply : एक तरफ भूपेश सरकार को किसान हितैषी माना जाता है, दूसरी तरफ किसान इस समय अपनी खेती के लिए खाद और यूरिया के संकट का सामना कर रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को एक बार फिर पत्र लिखकर उन्हें याद दिलाया कि अंबिकापुर और सरगुजा में किसानों को खाद के लिए दिक्कतें आ रही है।
समितियों में यूरिया नहीं होने से किसान परेशान
आपको बताते चले कि, मौजूदा खरीफ सीजन में भी सरगुजा जिले में यूरिया (Urea Supply) की जंग शुरू हो गई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति नहीं होने से समितियों से निराश किसान लौट रहे हैं। वर्तमान खरीफ सीजन में सरगुजा के लिए 811 मीट्रिक टन यूरिया की मात्र एक खेप उपलब्ध करायी गयी थी।
खुले बाजार में भी इसकी उपलब्धता पर्याप्त नहीं है। समितियों में कई दिनों से यूरिया नहीं है। मानसून की शुरुआत के साथ ही जिले में खेती का काम बढ़ गया है। जिले में बड़ी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनकी धान की नर्सरी तैयार हो चुकी है और अब वे बुआई की तैयारी कर रहे हैं।
पूर्व में भी लिखा पत्र
मंत्री सिंहदेव ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को इस विषय पर पहला पत्र 28 मई 2021 को लिखा था।
मंत्री सिंहदेव ने पत्र में लिखा है-
यूरिया और एनपीके 12:32:16 का खरीफ वर्ष 2021 के लिए लक्ष्य 2020 की तुलना में काफी कम है। खाद और यूरिया (Urea Supply) के लक्ष्य कम होने से किसान परेशान होंग। खाद के लिए किसान निजी क्षेत्र के दुकानदारों पर आश्रित हो सकते हैं लेकिन यूरिया का लक्ष्य नीजि क्षेत्र में भी बेहद कम है।
सिंहदेव के पत्र में इस बात का उल्लेख है कि सरगुजा में यूरिया सात हजार टन कम यूरिया और एनपीके 12:32:16 चार हजार टन कम है, इससे किसानों को बेहद दिक्कत हो रही है।